[ad_1]

देश-विदेश में लोग दशहरा बड़े ही शान के साथ मना रहे हैं. इसी बीच एक सुखद खबर सुनने को मिल रही है. दरअसल, दुबई में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन होना तय माना जा रहा है. दशहरा के दिन इस मंदिर का उद्घाटन होने की संभावना है. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. 4 अक्टूबर की शाम को जेबेल अली इलाके में स्थित इस मंदिर का भव्य उद्घाटन होगा. यूएई के मंत्री शेख नाह्मान मबारक अल नाह्मान और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर भी शामिल होंगे. सोशल मीडिया पर इस मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
On the eve of #Dussehra the grand new Hindu temple in #Dubai is set to get its grand opening today, fulfilling a decades-long Indian dream!#JaiShreeRam 🚩🙏 pic.twitter.com/i9NKBXE3iH
— P!YU$H S (@SpeaksKshatriya) October 4, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह मंदिर काफी भव्य है और सुंदर है. दुबई में यह पहला हिन्दू मंदिर है, जो 3 साल में बनकर तैयार हुआ है. यह दशहरे के पावन पर्व के एक दिन पहले यानी आज खोल दिया जाएगा. हालांकि, दर्शनार्थियों को यहां दशहरे से ही प्रवेश मिलेगा. मंदिर में दर्शन के लिए क्यू आर कोड से बुकिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण किया जा सके.
इस मंदिर के बारे में कई और खासियत है. इसमें उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को P!YU$H S नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को 2 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं.
[ad_2]
Source link