लोकसभा चुनाव के लिए अब कोंग्रेसियो ने मैदान पकड़ना शुरू कर दिया हे इसी कड़ी में डॉ. अक्षय कांति बम लोकसभा चुनाव जिताओ समिति ने अपनी टीम भी बनाना शुरू क़र दी।
डॉ. अक्षय कांति बम लोकसभा चुनाव जिताओ समिति के संरक्षक दिलीप राजपाल व संयोजक राहुल निहोरे ने कार्यक्रम आयोजित कर लोकसभा चुनाव के लिए डॉ. अक्षय कांति बम लोकसभा चुनाव जिताओ समिति में मोहम्मद सोहेल को वार्ड 61, राजकुमार कौशल को वार्ड 83, विजय सिंह को वार्ड 69 व जाहिर शाह को वार्ड 57 का अध्यक्ष नियुक्त कर नियुक्ति पत्र वितरित किए।
साथ ही समिति के संरक्षक दिलीप राजपाल ने सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष से चर्चा कर वार्डो की स्थति जानी व सभी को कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मजबूती के साथ काम करने व कांग्रेस की विचारधारा को घर घर तक पहुंचने निर्देश दिए