बड़वानी 18 जून 2024/जिले में 23 से 25 जून तक पल्स पोलियों अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन सोमवार को समय सीमा बैठक के पश्चात् किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि जिले में 0-5 वर्ष तक के 260646 बच्चों को दवाई पिलाई जायेगी। इस हेतु जिले में 1497 बूथ बनाये गये है, जिन पर एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 1640 टीम बनाई गई है। हाट बाजारों हेतु भी ट्रांजिस्ट टीम बनाई गई जो कि बच्चों को हाट बाजारों में जाकर दवाई पिलायेगी। इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने यह निर्देशित किया कि हमारा लक्ष्य यह रहे कि हम पहले दिन बूथ पर ही अधिक से अधिक बच्चों को दवाई पिलाये। साथ ही अगर कोई बच्चा किसी कारणवश छूट जाये तो उसके घर दूसरे दिवस जाये अगर दूसरे दिवस भी बच्चा घर न हो तो तीसरे दिवस भी बच्चे के घर जाये। अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा छूटना नही चाहिए।
उक्त बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाक्टर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।