बड़वानी 28 मई 2024/ विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बड़वानी द्वारा जिले भर में किशोरी बालिकाओं के साथ जागरूकता और मार्गदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सहायक संचालक अजय गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बडवानी जिले में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन वन स्टॉप सेंटर पर पर किया गया जहां किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर ओरिएंट किया गया। बडवानी परियोजना अधिकारी कविता चौहान, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती सुधा सिंदे, महिला बाल विकास विभाग की जिला रिसोर्स पर्सन नाजनीन ने किशोरी बालिकाओं को माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को बताया तथा स्वचछता प्रबंधन पर ओरिएंट किया। वरला, पाटी, ठीकरी, पानसेमल, में ब्लॉक स्तरीय आयोजन किए गए ।
सेक्टर स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में कम्युनिटी मेडिकल ऑफिसर तथा सेक्टर सुपरवाइजर ने किशोरी बालिकाओं के सेशन लिए। किशोर सशक्तिकरण जिला समन्वयक शैलेश बैरागी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र स्टार पर आज 780 आयोजन किए गए जहां किशोरी बालिकाओं ने हथेली पर रेड डॉट बनाकर माहवारी स्वच्छता पर खुलकर बात की।
माहवारी एक प्राकृतिक घटना है जानकारी के अभाव में बालिकाएं घबरा जाती हैं तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी न होने के कारण बालिकाओं के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसी उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वृहद स्तर पर जागरूकता ओर ओरिएंटेशन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । माहवारी के कारण किसी बालिका का स्कूल न छूटे इसलिए स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन उदिता कॉर्नर के माध्यम से की जा रही है। जन औषधि केंद्र से सस्ती दर पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।