[ad_1]

कहा जाता है कि पृथ्वी पर इंसानों से पहले विशालकाय जीव डायनासोर का राज हुआ करता था. इनमें से कई बेहद ही शांत स्वभाव के होते थे लेकिन कुछ डायनासोर बेहद ही खतरनाक किस्म के होते थे. धरती पर आज भी इन जीवों के सदियों पहले होने के सबूत मिलते रहते हैं. हाल ही में ऐसी ही एक खबर सामने आई है. साल 2021 में उत्तरी इंग्लैंड में एक बहुत बड़ा थेरोपोड पदचिह्न मिला था, जिस पर स्टडी करने के बाद विशेषज्ञों का कहना कि यॉर्कशायर में मिले अभी तक के सभी फुटप्रिंट में ये सबसे बड़ा है. यह फुटप्रिंट करीब 3.3 फीट लम्बा है.
फुटप्रिंट को लेकर शोधकर्ताओं का कहना है कि ये यॉर्कशायर कोस्ट पर पाया गया एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डायनासोर प्रिंट है. ये फुटप्रिंट तब का होगा जब एक डायनासोर आराम करने के लिए यहां रुक गया होगा. फिलहाल इसे करीब 166 मिलियन वर्ष पुराना बताया जा रहा है. इस फुटप्रिंट की खोज रॉब टेलर और मैरी वुड्स ने साल 2021 में बर्निस्टन बे में समुद्र तट पर की थी. फुटप्रिंट पर काम करने वाले टीम अध्ययन के बाद इस नतीजे पर पहुंची कि ये मेगालोसोरस जैसे विशाल मांसाहारी डायनासोर ने का है. अब इस फुटप्रिंट को शहर के रोटुंडा म्यूजियम में रखा जाएगा.
This is the largest theropod footprint EVER found in Yorkshire. Our paper describing this giant footprint is out today! ????
It was discovered by Rob Taylor and Marie Woods @MarieEWoods on the beach at Burniston Bay in 2021.
Artwork by James McKay. https://t.co/LH8TXjoMArpic.twitter.com/qcBZAmi5aN
— Dr Dean Lomax (@Dean_R_Lomax) February 16, 2023
यह भी पढ़ें
मीडिया से हुई बातचीत में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक जीवाश्म विज्ञानी डॉ डीन लोमैक्स ने कहा है कि “अद्भुत” खोज ने मांसाहारी जायंट के व्यवहार पर प्रकाश डाला है जो कभी इस क्षेत्र के तट पर घूमते थे. उन्होंने बताया कि फुटप्रिंट देख कर ऐसा लगता है कि ये एक बड़ा शिकारी डायनासोर होगा, जो उसके खड़े होने से पहले का हो सकता है. डॉ लोमैक्स ने कहा कि फुटप्रिंट पर स्टडी होने के बाद इसे पब्लिक डिस्प्ले के लिए रखा जा रहा है.
स्थानीय आर्कियोलॉजिस्ट मैरी वुड्स साल 2021 के अप्रैल माह में तट पर शंख इकट्ठा कर रही थीं. तभी उन्होंने इस फुट प्रिंट से ठोकर खाई, जिसके बाद उन्होंने क्या देखा वह विश्वास नहीं कर पा रहीं थीं. जीवाश्म संग्राहकों की एक टीम ने तटरेखा से इस प्रिंट को रेस्क्यू किया.
Featured Video Of The Day
नेपाल : महाशिवरात्रि से पहले सजा पशुपतिनाथ मंदिर
[ad_2]
Source link