बड़वानी, 12 नवम्बर 2025।
जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पानसेमल विकासखंड के ग्राम मोरतलाई में आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस महत्वपूर्ण एवं गरिमामयी कार्यक्रम को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने आज कार्यक्रम स्थल का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड, आगमन/गमन मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा घेरा एवं विश्राम स्थलों का बारीकी से जायजा लिया।

डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के आगमन अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक सुविधा, यातायात प्रबंधन एवं विभागीय समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहकर पूर्ण सजगता और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु कंटिजेंसी प्लान तैयार रखा जाए और सभी व्यवस्थाएँ पूर्व परीक्षण के साथ सुनिश्चित की जाएँ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया, थाना प्रभारी खेतिया निरीक्षक सुंदर कनेस, थाना प्रभारी पानसेमल मंसाराम वगेन, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद बघेल सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट
