[ad_1]

एक ओर जहां दिल्ली की नई शराब नीति मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन भेजकर उनसे (17 अक्टूबर) यानि आज पूछताछ के लिए अपने दफ्तर पहुंचने को कहा है. वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के अजीबोगरीब रिएक्शन आ रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करने के कुछ मिनटों बाद ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का इस पर सैलाब सा उमड़ गया. पोस्ट में सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया को किसी योद्धा के रूप में पेश कर रहे हैं, जो शायद कुछ यूजर्स को रास नहीं आ रहा.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक स्कूल की इमारत के सामने ग्राउंड में घास पर बैठी बच्ची को पढ़ाई मदद करते दिखाया गया है. इस दौरान मनीष सिसोदिया के एक हाथ में पेन और दूसरे में सुरक्षा कवच देखा जा सकता है. सुरक्षा कवच पर कई तीर लगे हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें दो ईडी और दो सीबीआई के तीर लगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं सिसोदिया के दोनों पैरों में भी तीर लगे हुए नजर आ रहे हैं, जिनसे रक्त की धार बहती दिखाई पड़ रही है. वहीं कुछ तीर जमीन पर खास पर यहां-वहां लगे हुए हैं.
तस्वीर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जिस सुरक्षा कवच से बच्ची को बचाते नजर आ रहे हैं, उस पर दिल्ली एजुकेशन मॉडल लिखा हुआ है. वहीं तस्वीर में स्कूल के पीछे से उठता काला धुंआ बादलों को ढकता दिखाई पड़ रहा है. तस्वीर को देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो कोई जंग छिड़ी हो, जहां मनीष सिसोदिया किसी योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की जैसे बाढ़ सी आ गई है. इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक इसे 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को रिट्वीट कर चुके हैं. पोस्ट को देख चुके कुछ यूजर्स ने इस पर लिखा है, ‘साजन चले ससुराल.’ वहीं कुछ ने लिखा है, ‘देख रहे हो ना मनीष.’
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल नवंबर में शराब नीति को लागू किया था. इस पर काफी विवाद हुआ. इसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों सिसोदियो के आवास पर छापेमारी भी की थी. इस मामले में जांच कर रही सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन जारी किया था, जिसके मुताबिक आज पूछताछ के लिए वे उनके दफ्तर पहुंचेंगे.
* “”‘Video:’जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ चंद मिनट में ‘मौत को दी मात’ देकर इस तरह बचाई जान
* ‘कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video
* “Video: ग्रैविटी ने बदल दी पानी की चाल, इस शहर में ऊपर की ओर बहता पानी
देखें वीडियो- बच्चों के पार्क में घुसा हाथी, फिर क्या हुआ देखें
[ad_2]
Source link