[ad_1]
खास बातें
- इस साल कैपिटल्स टीम से जुड़े थे गांगुली
- गांगुली आए, दिल्ली धड़ाम !
- फिलहाल टेबल में सबसे फिसड्डी हैं कैपिटल्स
नई दिल्ली:
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स का हाल सभी के सामने है. दिल्ली की टीम 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 8 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. दिल्ली के चाहने वाले सोच रहे थे कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के टीम डायरेक्टर जुड़ने के बाद टीम का प्रदर्शन सुधरेगा, लेकिन यहां तो इसके उलट लेने के देने पड़ गए! जारी संस्करण से बाहर होने वाली पहली टीम बनने के बाद अब दिल्ली के पास यही विकल्प हैं कि अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए आखिरी बचे हुए दो मैचों में अगले साल की रणनीति को ध्यान में रखकर काम किया जाए. पंजाब और दिल्ली के खिलाफ आखिरी दो मैच उसका भाग्य नहीं बदलने जा रहे, लेकिन इन मैचों में मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को जरूर आजमा सकता है, जो उसके भविष्य की योजना में फिट बैठते हैं. बहरहाल, इन हालात के बावजूद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का समर्थन करते हुए कहा है कि अगले सीजन के लिए उन्हें टीम का कोच भी बना देना चाहिए.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link