[ad_1]

हिरण ने लगाई छलांग और लोगों के ऊपर से उड़ता हुआ निकल गया
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के तमाम हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते और देखने के बाद भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक हिरण (Deer Video) का है, इस वीडियो में हिरण ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. क्या आपने कभी किसी हिरण को उड़ते हुए देखा है ? अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि हिरण उड़ भी सकता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सकते हैं कि खाली मैदान की ओर से एक हिरण काफी तेज़ रफ्तार में भागते हुआ आ रहा है और अचानक वो बहुत तेज़ी से हवा में छलांग लगाता है और रास्ते में खड़े लोगों के ऊपर से उड़ते हुए सड़क के उस पार निकल जाता है. हिरण को देखकर कोई यही मानेगा कि ये हिरण उड़ भी सकता है.
देखें Video:
Ohh dear deer ☺️☺️
Jump of the life pic.twitter.com/SSb5Rwrqs4
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 4, 2022
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ओह डियर Deer, जीवन की छलांग… वीडियो को अबतक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर एक हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और हर कोई वीडियो देखकर हैरान हो रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह एक ही समय में पक्षी और पशु दोनों है. कुछ यूजर्स ने इसे चौंकाने वाला नजारा बताया.
दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल
[ad_2]
Source link