इंदौर | युवाओ को खेल की तरफ आकर्षित करना और खेलो को बड़ावा देना सीपीएल टूर्नामेंट का मकसद है | इसी कड़ी मे सीपीएल टूर्नामेंट के आयोजक शादाब हाजी, वाफिक अज़ीज़, शाकिर कुरेशी और नौशाद खान ने राऊ बाय पास पर एवी टर्फ पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया | सीपीएल टूर्नामेंट मे कई दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया, सीपीएल टूर्नामेंट की खासियत यह रही की इस टूर्नामेंट मे मैन ऑफ द मैच सऊदी अरब मे उमराह का टूर था जिसमे लकी ड्रॉ उमराह टूर और कैप्टन लकी ड्रॉ उमराह टूर रखा गया था | इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच अबू हमज़ा और इंदौर नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमे इंदौर नाइट राइडर्स ने एक तरफा जीत हासिल की | फ़ाइनल मुक़ाबला मे मे मैन ऑफ द मैच रमीज खान ने जीता और सऊदी अरब के उमराह लकी ड्रॉ मे नईम रिजवी चन्दन नगर ने जीता, कैप्टन उमराह टूर शादाब हाजी की टीम के वफीक अज़ीज़ ने जीता, मैन ऑफ द सिरीज़ भी वफीक अज़ीज़ ने जीती और बेस्ट बैट्समेन का खिताब सदफ़ ने अपने नाम किया | पूरे टूर्नामेंट मे बेस्ट बालर का खिताब काशीफ को मिला | सीपीएल टूर्नामेंट के फ़ाइनल राउंड मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व पार्षद सादिक़ खान इंटिनेशनल कोच साजिद लोदी और ऑल इंदौर मेमन जमात प्रेसिडेंट फैजल इब्राहिम साहब अपनी शिरकत की और विजेताओ को पुरस्कार वितरित किए