बड़वानी 06 फरवरी 2025/कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने गुरूवार को विकासखण्ड राजपुर का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणधीन भवन के लेआउट का अवलोकन करते हुए निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तयुक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही लेआउट अनुसार बन रहे क्लासरूम, वाशरूम आदि को भी देखा। वही निर्माणाधीन ऐजेंसी से जल प्रदाय के संबंध में भी चर्चाकर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश विकास निगम के एजीएम श्री रविन्द्र अवास्याएवं प्रबंधक श्री कपिल आमरे उपस्थित थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर का किया निरीक्षण कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने सामुदायिक जिले के दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर का भ्रमण कर चिकित्सक कक्ष, लेबोरेटरी कक्ष, विजन सेंटर, महिला एवं पुरूष वार्ड, एनआरसी केन्द्र का निरीक्षण किया। वही टीबी स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग विभाग में मरीजों के किये जा रहे परीक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी लेते हुए पूछा कि प्रतिदिन कितने कार्ड बनाये जा रहे है। साथ ही निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इस कार्य की निगरानी राज्य स्तर से की जा रही है अतः प्रतिदिन तत्परता से कार्य करे एवं कार्ड बनाने में प्रगति लाये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एनआरसी केन्द्र का भी निरीक्षण कर पदस्थ स्टाफ से केन्द्र की पूरे दिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर उन्हे बच्चें के स्वास्थ्य, पोषण एवं आहार को लेकर जो भी किया जाता है तथा जो भी उन्हे सिखाया जाता है, बच्चे के डिस्चार्ज होने के बाद वे घर पर भी पालन करे। बच्चो को पौष्टिक आहार एवं पूरक पोषण आहार से बने व्यंजन खिलाये जिससे उन्हे पूरा पोषण मिलता रहे एवं वे कुपोषण के कुचक्र से दूर हो जाये। वही बच्चे का समय-समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र एवं एनआरसी केन्द्र पर नियमित फालोअप भी करवाये। तहसील कार्यालय राजपुर का किया भ्रमण कलेक्टर ने अपने दौरे के दौरान तहसील कार्यालय राजपुर का भ्रमण कर नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकर, वूसली, आबादी सर्वे, नक्शा तरमीम के संबंधित में जानकारी प्राप्त करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटान हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सायबर तहसील के अंतर्गत भी प्रकरणों को 10 दिन के उपर न जाने दे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भू-अभिलेख कक्ष एवं रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र राजपुर का किया निरीक्षण कलेक्टर सुश्री गंुचा सनोबर ने लोकसेवा केन्द्र राजपुर का निरीक्षण कर केन्द्र में नागरिकों को दी जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यरत कर्मियों को निर्देशित किया कि आवेदनों को पेंडिंग न रखे एवं यह प्रयास करे कि अधिक से अधिक लोगों को केन्द्र के माध्यम से शासकीय सेवाएं प्राप्त हो ।