बड़वानी 25 दिसम्बर 2025/कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने गुरुवार जिले के बिलवा रोड स्थित कृषि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों विशेष रूप से डॉलर चना के उत्पादन को लेकर कृषकों से भेंट कर चर्चा की। उन्होंने फसल की गुणवत्ता, बाजार मांग , उत्पादन लागत,प्रोसेसिंग और निर्यात पर विस्तृत चर्चा की। श्रीमती सिंह ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कृषक प्रोसेसिंग एवं वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। जिला प्रशासन किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कृषकों को आधुनिक तकनीक, प्रोसेसिंग यूनिट्स और बाजार लिंकेज उपलब्ध कराने में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर ने उन्नत कृषकों द्वारा स्थापित ऑटोमेशन इरिगेशन सिस्टम(स्वचालित सिंचाई प्रणाली) का भी अवलोकन किया। उन्होंने सिस्टम की कार्यप्रणाली को समझा और इस बात की सराहना की कि कैसे इस तकनीक के माध्यम से पानी की बचत के साथ-साथ श्रम और समय का सदुपयोग किया जा रहा है।
इस दौरान उप संचालक कृषि विभाग श्री के सी वास्कले,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित कृषकगण उपस्थित रहे। प्रधान संपादक नाज़ मोहम्मद पायलेट


