बड़वानी 25 नवंबर 2025/मंगलवार को एसडीएम कार्यालय सेंधवा के सभागृह में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने 48 आवेदकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना। सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए निर्देशित किया कि अगर समस्या का त्वरित निराकरण हो सकता है तो जनसुनवाई के दौरान या अगले दिवस ही निराकरण करे, आवेदन को अनावश्यक लंबित ना रखा जाये।
नामांतरण करवाया जाये

सेंधव में आयोजित जनसुनवाई में निवाली निवासी श्री हातिम बुरहानी ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने 07 फरवरी 2018 को सेध्ंावा में भूमि क्रय की थी। जिसके नामांतरण हेतु उन्होने नियमानुसार कार्यवाही भी की। वर्तमान में सभी प्रक्रिया आनलाईन होने से उनके द्वारा क्रय की गई भूमि पर अभी भी पूर्व स्वामी का नाम ही अंकित बता रहा है। इस संबंध में उन्होने तहसील कार्यालय से भी संपर्क किया परन्तु अभी तक उनकी जमीन का नामांतरण उनके नाम से नही हुआ। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने तहसीलदार सेंधवा को आवेदन में नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
आरटीओ द्वारा नही किया जा रहा वाहन का ट्रांसफर
जनसुनवाई में सेंधवा के श्री राजेश वर्मा ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने दो वर्ष पूर्व आबकारी विभाग द्वारा जप्त किये गये वाहनों की निलामी के दौरान एक मारूति वेन खरीदी थी। उन्होने आबकारी विभाग को उक्त वाहन की निलामी की सम्पूर्ण राशि जमाकर वाहन को अपने नाम से रजिस्टर्ड करने हेतु आरटीओ कार्यालय बड़वानी में आवेदन दिया परन्तु आरटीओ कार्यालय द्वारा वाहन का नाम ट्रांसफर नही किया गया है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने आरटीओ बड़वानी को 1 सप्ताह में आवेदन का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रारंभ करवाई परिवार पेंशन
जनसुनवाई में सेध्ंावा निवासी श्रीमति सुरमीबाई किराड़े ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति एसडीएम कार्यालय सेंधवा में भृत्य के पद पर कार्यरत होकर 28 जनवरी 2025 को उनका निधन हो गया है। पति की मृत्यु के पश्चात् उन्हे मिलने वाली परिवार पेंशन की राशि उन्हे अभी तक मिलना प्रारंभ नही हुई है। अतः उन्हे पेंशन की राशि दिलवाई जाये जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने एसडीएम सेंधवा को निर्देशित किया कि वे उक्त आवेदन में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर निराकृत कराये।
कपिलधारा कूप निर्माण कार्य की सामग्री का करवाया जाये भुगतान
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत धावड़ी के श्री काशीराम पतिा मंगल्या ने आवेदन देकर बताया कि उन्हे शासन की मनरेगा योजनान्तर्गत कपिलधारा कूप निर्माण के तहत वर्ष 2021-22 में राशि स्वीकृत हुई थी। उनके द्वारा बंधाई कर कार्य पूर्ण कर लिया गया परन्तु उन्हे अभी तक उन्हे सामग्री हेतु मिलने वाली राशि अभी तक प्राप्त नही हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने आवेदन में जनपद पंचायत सेध्ंावा के सीईओ को निराकरण हेतु निर्देशित किया। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

