बड़वानी 24 अक्टूबर 2025/कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त प्राचार्यों, प्रधानपाठकों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ), विकासखंड स्रोत समन्वयकों (बीआरसी) एवं शिक्षकों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने जिले में शाला त्यागी बच्चों को पहचान कर उन्हें पुनः शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पार्ट बी में 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के चिह्नांकन एवं सर्वे कार्य की विस्तृत समीक्षा की।
श्रीमती सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं शिक्षकों को निर्देश दिए कि सर्वे कार्य को पूरी गंभीरता एवं सटीकता के साथ पूरा किया जाए। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

