बड़वानी डॉ. राहुल फटिंग ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कृषि उत्पादन कार्यो में संलग्न विभाग के अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने किसी प्रकार की कोई कौताही नही, योजनाओं में पात्रतानुसार जिले वासियों को लाभान्वित किया जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की।