बड़वानी 02 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने अक्टूबर माह 2025 में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जिले को ‘‘ ए ‘‘ ग्रेड दिलाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाली श्री विरल पटेल, सीएमओ सेंधवा श्री मधु चौधरी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने जन-समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक समाधान के लिए अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और अन्य अधिकारियों को भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

