आज दिनांक 07/09/2024को नगर पंचायत अध्यक्ष धामनोद श्री मति सीमा विष्णु पाटीदार का जन्मदिन मंत्री महोदया श्री मति सावित्री ठाकुर के निवास पर मनाया गया माननीय मंत्री महोदय ने अध्यक्ष महोदय को केक खिलाकर मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी धामनोद के विकाश के लिए अग्रसर रहने का बोला और विकास के लिए हर दम पूरा सहयोग का वादा किया साथ में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश शर्मा मौजूद रहे तत्पश्चात धामनोद की वरिष्ठ पार्षद एवम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति ज्योति जोशी के निमंत्रण पर उनके निवास स्थान पर सभी पार्षदों द्वारा जन्मदिन मनाया गया जिसमे वरिष्ठ नेता राम दादा सिंघल पार्षदगण एवं प्रतिनिति विष्णु पाटीदार ,जमील मंसूरी ,महेंद्र राठौड़, महादेव पाटीदार चिंटू चौहान ,चंद्रकला दांगी, ज्योति जोशी आदि सदस्य गण मौजूद थे जिन्होंने सीमा विष्णु पाटीदार के द्वारा केक कटवाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।, धामनोद संवाददाता जमील खां