बड़वानी 14 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु उपयोग की गई समस्त बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएटी मशीनों को मंगलवार प्रातः एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल परिसर बड़वानी में बनाये गये जिला स्तरीय स्ट्रॉग रूम में सील किया गया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री यतीश मनी,अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी, राजनैतिक दलो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभावार निर्मित इन स्ट्रॉग रूम की 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ बटालियन के सशस्त्र बल के जवान कर रहे है। सशस्त्र बल के यह जवान 4 जून तक निरंतर स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा 24 घण्टे करते रहेंगे। टीवी स्क्रीन के माध्यम से देख सकते है स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी की फुटेज
जिले के चारो विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जा रही है। स्ट्रांग रूम परिसर में लगे हुए टीवी स्क्रीन के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी जा सकती है। राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधि एवं अन्य कोई व्यक्ति भी उपस्थित होकर सीसीटीवी की फुटेज बाहर लगी हुई स्क्रीन पर देख सकते है तथा स्ट्रांग रूम के बाहर भी उपस्थित रहकर निगरानी रख सकते है।