[ad_1]
Social Media Viral Photo: सोसल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को कविराज कुमार विश्वास ने शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने इस फल का नाम बताया है. साथ ही साथ सोशल मीडिया यूज़र्स से पूछा है कि इस फल का क्या है नाम? इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने जवाब दिए हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2 हज़ार 800 से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने कमेंट कर जवाब दिया है. वैसे क्या आप इस फल का नाम बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें
तस्वीर देखें
म्हारे यहाँ इन्हें “जलेवा” या “शहतूत” कहते हैं । आपके यहाँ ? 😎@KVKutirpic.twitter.com/3XZbp0PbfU
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 31, 2023
तस्वीर देखने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा कि इस फल का क्या नाम है. देश के ज़्यादातर जगहों पर इसे शहतूत कहते हैं. कुछ जगह पर इस फल का अलग नाम है. वैसे इस फल आपके यहां क्या कहा जाता है, कमेंट कर जवाब दें.
कुमार विश्वास ने ट्वीट के साथ कैप्शन भी दिया है. उन्होंने अपने कैप्शन में ही इस फल के बारे में बता दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- म्हारे यहाँ इन्हें “जलेवा” या “शहतूत” कहते हैं । आपके यहाँ ?
इस ट्वीट पर कई लोगों के फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है कि अवध में इसे शहतूत कहते हैं.
उत्तर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में खास तौर से अवध और पूर्वांचल में इसे “शहतूत” ही कहते हैं … बस इसका रंग बदलकर लाल और काला हो जाय फिर इसकी खूबसूरती देखिए @DrKumarVishwas जी
— Dev Mani Tripathi (@deva_indian) March 31, 2023
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह शहतूत है.
सहतूत कहते है ये काले भी होते है इनकी मिठास मस्त होती है इनके ऊपर चिटी भी चलती है ❤️
— Neeraj Sharma 🇮🇳 (@Neerajmumbai) March 31, 2023
[ad_2]
Source link