[ad_1]
माना जाता है कि इंसान ही वो जीव है, जिसके अंदर भावनाएं होती है, लेकिन ये सच नहीं जानवरों में भी भावनाएं होती हैं, कुछ मौकों पर वो इस तरह सामने आती हैं कि किसी को भी स्तब्ध कर दें. बेजुबान जानवर बोल तो नहीं सकते लेकिन अपनी फीलिंग्स को जाहिर करना वो भी खूब जानते हैं. कई बार वे कुछ ऐसा कर जाते हैं जो हम इंसानों के लिए भी मुश्किल हो. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक चिंपांजी कुछ ऐसा करता नजर आता है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें
The touching moment when Wounda the chimpanzee hugs Dr. Jane Goodall in thanks, as she says goodbye. ????????????????????#goodmorning#chimpanzee#feelings#emotion#freedom#bond#attachment#love#care#warmth#empathy#compassion#touching#heartmeltingpic.twitter.com/PmVH3yFucm
— Tarana Hussain (@hussain_tarana) June 9, 2022
डॉक्टर को कस के गले लगाता है चिंपांजी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिंपांजी जिसका नाम वोंडा है, को जंगल में छोड़ने के लिए लाया जाता है. इस दौरान वह पिंजरे से बाहर निकलता है लेकिन लौट कर आता है और उसे ठीक करने वाली डॉक्टर के गले मिलता है. चिंपांजी विदाई के गम में चुपचाप मुंह बनाकर पिंजरे के ऊपर बैठा रहता है और फिर अचानक ही डॉ. जेन गुडॉल को कस कर गले लगा लेता है. गुडॉल भी उसे गले से लगाती हैं, इस दौरान दोनों ही भावुक होते दिखंते हैं. चिंपांजी के हाव भाव देख कर साफ समझ आता है कि वह काफी दुखी हैं. डॉ उसे सहलाती और हिम्मत देती नजर आती हैं.
चिंपांजी का ये वीडियो भी हुआ वायरल
वीडियो को तराना हुसैन के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है, कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘दिल को छू लेने वाला क्षण जब वोंडा चिंपांज़ी ने डॉ. जेन गुडॉल को धन्यवाद देते हुए गले लगाया, जब वह अलविदा कह रही थी’. बता दें कि इसके पहले हाल ही में दो चिपांजी भाइयों का वीडियो वायरल हो रहा था जो आमने-सामने आने पर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं और खुशी से एक दूसरे को चूमने भी लगते हैं.
[ad_2]
Source link