[ad_1]
सांड को कहीं भी देखते ही आते-जाते लोग उससे दूरी बना लेते हैं. क्योंकि सांड (Bull) का दिमाग कब घूम जाए, इसका पता किसी को भी नहीं होता. सांड जब हमला करता है तो इतनी बुरी तरह करता है कि इंसान की हड्डियां तक टूट जाती हैं. कई बार तो लोगों की जान भी ली गई है. ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग शख्स के ऊपर सांड ने इतनी बुरी तरह हमला किया (Bull Attack on old man) कि वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद तो आप भी सांड को दूर से देखते ही भाग खड़े होंगे.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक सांड खड़ा है, बगल से लोग आ जा रहे हैं. तभी एक साइकिल पर एक बुजुर्ग शख्स वहां से गुजर रहा होता है और वो अपने ऊपर होने वाले हमले से अनजान होता है. इतने में सांड बुजुर्ग के पीछे पड़ जाता है और पास जाकर साइकिल समेत बुजुर्ग को ऐसे हवा में बुरी तरह से उछालकर पटकता है कि बुजुर्ग की जान भी बच पाई होगी या नहीं, ये कोई भी नहीं जान सका. सांड ने इतनी जोर से बुजुर्ग को पटका कि शायद उनकी कोई हड्डी टूटने से बची होगी.
देखें Video:
वीडियो को इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहा है. वीडियो पर अबतक 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों को बुजुर्ग शख्स की चिंता हो रही है कि पता नहीं उनका क्या हुआ होगा.
सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों की ‘खटारा कार’ ही पुलिस को पहुंचा सकती है कातिलों तक
[ad_2]
Source link