मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई।इस चैंपियनशिप में बड़वानी जिले के राजपुर नगर के बॉडी बिल्डरो का दबदबा रहा।इनके के कोच अखिलेश वाघे उर्फ सोनू वाघे थे।मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप मैंस फिजिक्स अजहर शेख ने गोल्ड मेडल जीता व उमेर मंसूरी,शाहरुख शेख ने सिल्वर मेडल जीते।
इनके जितने से नगर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई इस्माइल सदर,जावेद कुरेशी,आदिल मंसूरी आमीन मंसूरी,समीर राइडर व रियाज ने मुबारकबाद दी