बड़वानी 25 नवंबर 2025/जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने शासकीय महाविद्यालय निवाली में विधानसभा क्षेत्र (वि.स. क्षेत्र) 189 पानसेमल के मतदान केंद्र 171 वझर के बीएलओ श्री सुरसिंग सोलंकी को श्रीफल से सम्मानित किया।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची आवश्यक है, और इसमें बीएलओ की भूमिका आधारशिला के समान है। अतः सभी बीएलओ गंभीरता से प्रभावी कार्य करे ताकि अच्छा परिणाम प्रदर्शित हो।

इसी प्रकार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री भूपेंद्र रावत ने वि.स. क्षेत्र- 190 बड़वानी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 बीएलओ को सम्मानित किया। इसमे मतदान केंद्र क्र.136 टपकला बीएलओ श्री सखाराम मकासरे, मतदान केंद्र क्र.309 धमोड़ी बीएलओ श्री पन्नालाल चौहान, मतदान केंद्र क्र. 232 डोंगलियापानी बीएलओ श्री रितेश भावसार सम्मानित किये गये। ईआरओ श्री रावत ने सभी सम्मानित बीएलओ को बधाई दी और उम्मीद जताई कि अन्य कर्मचारी भी उनसे प्रेरणा लेकर निर्वाचन कार्य को उतनी ही गंभीरता और समर्पण के साथ करेंगे। प्रधान संपादक नाज़ मोहम्मद पायलेट

