[ad_1]
क्या आप अमूल ताजा का मिल्क पैकेट का इस्तेमाल करते हैं. इस पैक पर लिखे ताजा शब्द के आगे आपने एक छोटा सा निशान भी बना देखा होगा. नहीं देखा है तो अब जरा गौर से देखिए और ये समझने की कोशिश कीजिए कि, इस निशान के क्या मायने हैं. ऐसा ही निशान आपको पैक पर पीछे की तरफ भी दिखाई देगा. दरअसल, ये एक किस्म का डिस्क्लेमर है, जिसे देखकर एक यूजर चौंक गया और उसने अमूल ताजा के पैक का एक पिक ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से दूसरे यूजर्स ने भी इसी तरह की ब्रांड्स के फोटोज शेयर करना शुरू कर दिए, जिनके डिस्क्लेमर चौंकाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
The fact that Amul Taaza has this disclaimer is sending me (look for the #) pic.twitter.com/nkinXdGjBO
— Bean ???????? (@DietPravda) March 3, 2023
क्यों चौंके यूजर?
Bean नाम के ट्विटर हैंडल ने अमूल ताजा दूध के पैक का फोटो शेयर किया, जिसमें पीछे हैशटैग के निशान के साथ लिखा है कि, ये ब्रांड नेम है या ट्रेडमार्क है. ये प्रोडक्ट का सही नेचर नहीं बताता है. इसके बाद लोगों ने ट्वीट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. नतीजा ये हुआ कि कुछ ही देर में पोस्ट पर 42 हजार व्यूज और कमेंट्स की बौछार हो गई. एक यूजर ने लिखा कि, ‘फिर वो हमसे पूछते हैं कि हमें ट्रस्ट इश्यू क्यों है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ‘ऐसा ही रियल जूस के साथ भी है. मैं ऐसे प्रोडक्ट्स को यूज करना बंद करके खुश हूं.’
यूजर्स ने शेयर किए दूसरे ब्रांड्स
कुछ यूजर्स ने सिर्फ कमेंट करने की जगह कुछ और ब्रांड्स भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपको 100 परसेंट होल व्हीट वाली ब्रेड का लेबल देखना चाहिए. इसमें भी 100% प्रोडक्ट नेम का पार्ट है, न कि उसके कंटेंट की मात्रा है.’ एक यूजर ने टाटा टी गोल्ड का पैक शेयर किया है, जिसमें गोल्ड के पास स्टार साइन बना है और वैसा ही एक डिस्क्लेमर लिखा है कि, ‘ये सिर्फ ब्रांड नेम है प्रोडक्ट का ट्रू नेचर नहीं.’
Featured Video Of The Day
एनकाउंटर पर सवाल, जानिए क्या कहते हैं UP के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
[ad_2]
Source link