[ad_1]

दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, WagonR कार को ही बना दिया ‘हेलीकॉप्टर’
इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां हर तरह के वीडियो की भरमार है, फिर चाहे वो फनी वीडियो (Funny Video) हो या फिर जुगाड़ (Jugaad Video) का वीडियो. सोशल मीडिया पर जुगाड़ के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जुगाड़ को आप एक तरह का टैलेंट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब कोई काम मुश्किल या नामुमकिन होता है, तो लोग इसी जुगाड़ यानी टैलेंट का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान और संभव बना लेते हैं. और कई बार तो जुगाड़ से ऐसे काम भी कर लेते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को ही देख लीजिए.
यह भी पढ़ें
कहते हैं कुछ लोगों के लिए शौक इतनी बड़ी चीज है कि वो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. जैसे कि अब आप बिहार (Bihar) के इस शख्स को ही देख लीजिए. जिसने हेलिकॉप्टर (Helicopter) में बैठने का शौक पूरा करने के लिए अपनी वैगनआर कार (WagonR) को हेलिकॉप्टर बना डाला. अब आप सोच रहे होंगे कि वैगनआर से हेलिकॉप्टर कैसे बन सकता है ? तो जनाब अगर आपको जुगाड़ के बारे में पता है, तो जान लीजिए आप कुछ भी कर सकते हैं. और इसी जुगाड़ की वजह से इस शख्स ने वैगनआर कार से हेलिकॉप्टर बना डाला.
देखें Video:
Captured this amazing #WagonR turned Helicopter Car in my hometown. This is being used to carry Bride-Groom & currently in demand during this wedding season.
Bihari Engineering! Jai Bihar.@anandmahindra@RNTata2000@Maruti_Corp@TataMotorspic.twitter.com/bjWkPrvYRc
— Abbas Naqvi (@BeingAbbasNaqvi) November 30, 2021
सोशल मीडिया पर वैगनआर कार से बने इस जुगाड़ हेलिकॉप्टर का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर @BeingAbbasNaqvi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इस अद्भुत #WagonR से बनी हेलिकॉप्टर कार को अपने गृहनगर में कैमरे में कैद किया. इसका इस्तेमाल वर्तमान में इस शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए किया जा रहा है, जिसकी यहां खूब डिमांड की जा रही है. बिहारी इंजीनियरिंग! जय बिहार।
सिटी सेंटर : मसालों के भी बढ़ते दाम, 25-35 फीसदी तक बढ़ गए
[ad_2]
Source link