कार्यालय पुलिस थाना निवाली जिला- बडवानी (म.प्र.)
–
दिनांक 10.03.2024
*अवैध शराब के विरुद्ध थाना निवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*निवाली पुलिस ने 140 लीटर अवैध शराब किमती 7200 रुपए की जप्त व 200 लीटर महुआ लहान किमती 20,000 रुपए की नष्ट*
अपराध क्रमांक – 63/2024 धाराः- 34 (ए) आबकारी एक्ट,
अपराध क्रमांक – 64/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट,
अपराध क्रमांक – 65/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट,
अपराध क्रमांक – 66/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट,
अपराध क्रमांक – 67/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट,
अपराध क्रमांक – 68/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट,
अपराध क्रमांक – 69/2024 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट,
*आरोपी-* 1. बटन पिता टंट्या बर्डे उम्र 35 साल नि. कुंडिया फल्या घोडल्यापानी,
2. हजारिया पिता पातल्या बारेला उम्र 55 साल नि. वारती फल्या खडकी,
3. मुन्ना पिता भाया बारेला उम्र 46 साल नि. तलाव,
4. विशाल पिता कान्हा कहार उम्र 23 साल नि. निवाली,
5. मांगीलाल पिता खुमानसिंह बर्डे उम्र 30 साल नि. खेतिया रोड निवाली,
6. ग्यारसीबाई पति घनश्याम राठौड उम्र 58 साल नि. खेतिया रोड पेट्रोल पम्प के सामने निवाली,
7. मोतीलाल पिता नहारसिंग तडवे उम्र 25 साल नि. बडगांव रोड निवाली
*कुल जप्त मश्रुका* – 140 लीटर अवैध कच्ची शराब किमती 7200/- रुपये एवं महुआ लहान 200 लीटर किमती 20,000/- रुपये की नष्ट।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब बैचने व बनाने वालों के विरुध्द कड़ी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थें l श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के दिशा निर्देशन मेंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना निवाली पुलिस के व्दारा अवैध शराब के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनाँक 10.03.2024 को पृथक-पृथक टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर *आरोपी* 1. बटन पिता टंट्या बर्डे उम्र 35 साल नि. कुंडिया फल्या घोडल्यापानी, 2. हजारिया पिता पातल्या बारेला उम्र 55 साल नि. वारती फल्या खडकी, 3. मुन्ना पिता भाया बारेला उम्र 46 साल नि. तलाव, 4. विशाल पिता कान्हा कहार उम्र 23 साल नि. निवाली, 5.मांगीलाल पिता खुमानसिंह बर्डे उम्र 30 साल नि. खेतिया रोड निवाली, 6. ग्यारसीबाई पति घनश्याम राठौड उम्र 58 साल नि. खेतिया रोड पेट्रोल पम्प के सामने निवाली, 7.मोतीलाल पिता नहारसिंग तडवे उम्र 25 साल नि. बडगांव रोड निवाली के कब्जे से पृथक-पृथक कुल 140 लीटर अवैध शराब किमती 7200/- रुपये जप्त की जाकर आरोपीगणों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं 200 लीटर महुँआ लहान किमती 20,000/- की नष्ट की गई ।
*विशेष भूमिका*-
थाना प्रभारी निवाली, उप निरीक्षक आर.के. लौवंशी , सउनि इम्तेशाल मंसुरी , सउनि लक्ष्मीकांत मीणा , सउनि धर्मेन्द्र केसरे , सउनि. सुरेन्द्रसिंह चौहान , प्रआर 284 ज्ञानसिंह तरोले , म.प्रआर. 342 उमा सोलंकी , आर. 263 गणेश चौहान , आर. 569 भुरसिंह चौहान , आर. 71 हिरमल अलावा का योगदान सराहनीय रहा है ।