कार्यालय पुलिस थाना निवाली जिला बडवानी म.प्र.*
दिनांक- 22.02.2024
*▪️अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध थाना निवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*▪️अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते 02 आरोपियों को पकडा*
*▪️पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ गंजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी थाना निवाली पुलिस की गिरफ्त में*
*▪️थाना निवाली पुलिस द्वारा ग्राम कानपुरी तलाब के पास से दो आरोपी गिरफ्तार व मादक पदार्थ गांजा वजनी 4 किलो 140 ग्राम किमती 40,000 रुपए व एक स्पेण्डर मो.सा.की जप्त*
अप.क्र. 49/24 धारा 8/20 NDPS ACT
*जप्तशुदा मश्रुका-*
मादक पदार्थ गाँजा कुल 4 किलो 140 ग्राम किमती 40,000 रुपए व एक स्पेण्डर मो.सा.किमती 30,0000 रुपये कुल मश्रुका 70,000 रुपये ।
*आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी* जिले के अन्य थानों से संकलित की जा रही है।
*आरोपी का पी.आर.प्राप्त कर अग्रीम विवेचना की जा रही है।*
*घटना का संक्षीप्त विवरण-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री अनिल कुमार पाटीदार,आजाक डी.एस.पी.इंचार्ज एसडीओपी राजपुर श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में दिनांक 21.02.2024 को पुलिस थाना निवाली को मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से माहाराष्ट्र तरफ से घोडल्यापानी होते हुए निवाली तरफ गाँजा लेकर आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मय अनुसंधान किट के एवं पंचानो को साथ लेकर कानपुरी तलाब के पास निवाली पहुचे थोडी देर इंतजार करने के बाद एक स्पेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एम.एच.18 बी.पी.8261 से दो व्यक्ति आये जिनको हमराह पंच एवं फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर पकडा एवं नाम पता पुछते मोटर सायकल चालक ने अपना नाम शोभाराम पिता मास्तर पावरा उम्र 42 साल एवं पिछे थैला पकड़कर बैठने वाले ने अपना नाम राजु पिता लोहारसिंग पावरा उम्र 20 साल निवासीगण डोंगरगाया फल्या ग्राम मांजरी पाडा, शिरपुर, महाराष्ट्र के होना बताया, जिनके पास मोटर सायकल पर रखे थैले को चैक एवं तोल करते उसमे मादक पदार्थ गांजा कुल 4 किलो 140 ग्राम किमती 40,000 रुपये जिसको विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया एवं जप्ती चिट चस्पा की गई एवं मोटर सायकल क्रमांक एम.एच.18 बी.पी.8261 की विधिवत समक्ष पंचान जप्त कि गई। आरोपी शोभाराम व राजु का अपराध धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत पाया जाने से थाना निवाली पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 49/ 2024 धारा 8/20 NDPS ACT का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
*विशेष भुमिका-*
उप.निरी.आर.के.लौवंशी ,
थाना प्रभारी निवाली कार्य.सउनि लक्ष्मीकान्त मीणा,प्रआर 58 सुनिल महाजन ,आर 263 गणेश चौहान,आर 572 महेन्द्र मुजाल्दा,आर 71 हिरमल अलावा ,चालक आर 526 कैलाश चौहान,आर 569 भुरसिह चौहान,आर 283 राजेश मण्डलोई,आर 696 सोहन चौहान का सराहनीय योगदान रहा है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है
*अवैध गतिविधियों, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी*