आज दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आम जनता की शिकायतों को सुनकर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
श्री डावर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का वैधानिक कार्यवाही के तहत 07 दिवस के भीतर निराकरण किया जाए। उन्होंने पिछले जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जन सुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, डीएसपी अजाक श्री जितेंद्र भास्कर भी उपस्थित रहे। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट