अंजड़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को पकड़ा। फड से 52 ताश के पत्ते, कुल नगदी राशि 6700/- रुपये, 9 मोटर साइकिल किमती 3,70,000/- और दो मोबाइल किमती 15,000/- भी जप्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री अनिल पाटीदार व एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान अनुभाग बड़वानी के मार्गदर्शन में अंजड़ क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुवान सिंह चौहान, पुलिस थाना अंजड़, थाना बड़वानी, थाना ठीकरी अनुभाग की टीम गठित कर अवैध जुआ खेलने वालों को पकड़ा।
थाना अंजड़ पर पुलिस द्वारा दिनांक 23.07.2024 को आरोपी मोहन पिता बालाजी पाटीदार उम्र 61 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड़, लखन पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 33 साल निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड़, पवन पिता दशरथ वर्मा जाति कोली उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड़, मुकेश पिता सखाराम मोरे उम्र 55 वर्ष निवासी शिवपुरी अंजड़, हिरालाल पिता रतन कोली उम्र 26 वर्ष निवासी रामदेवपुरा अंजड़, जितेन्द्र पिता हरिया मोरे जाति कोली उम्र 24 वर्ष निवासी रामदेव मोहल्ला अंजड़, को मुखबिर के बताये स्थान रामदेवपुरा अंजड़ से ताश पत्तों का जुआ खेलते पकड़ा और अन्य रामानंद उर्फ रमण पिता शांतिलाल कोली निवासी रामदेवपुरा, कालु उर्फ टेम्पो निवासी शिवपुरी अंजड़, बबलिया पिता शांतिलाल निवासी रामदेवपुरा, शांतिलाल पिता संभु जागीरदार निवासी रामदेवपुरा, चमन पिता शांतिलाल निवासी रामदेवपुरा के पुलिस को देखकर फरार हो गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ते और कुल नगदी 6700/- रुपये व 9 मोटर साइकिल किमती 3,70,000/- और दो मोबाइल किमती 15,000/- के जप्त किए गए। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकाली जा रही है, जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
**उक्त कार्यवाही में उनि भुवान सिंह चौहान, उनि राजेन्द्र सोलंकी, प्रआर.386 गौरव थाना ठीकरी, आर.694 धर्मेन्द्र, आर.277 राहुल, आर.95 सूनिल, आर.508 अश्विन थाना ठीकरी, आर.54 राधेश्याम थाना बड़वानी, आर.192 सुरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।**