*
*दिनांक: 26.10.24*
*प्रतिबंधित हिंगोट बनाने वाले आरोपियों को थाना बड़वानी पुलिस ने करवाया बाउंड ओवर*
बड़वानी शहर में दीपावली और पड़वा पर्व के अवसर पर हिंगोट चलाने की प्रथा के खिलाफ स्थानीय किराना व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी को ज्ञापन प्रस्तुत किया था। इसी संदर्भ में 26.10.2024 को उपरोक्त 10 आरोपियों को बाउंड ओवर कराया गया है। इन पर पूर्व में हिंगोट चलाने, विक्रय करने, भंडारण करने और बनाने के आरोप दर्ज थे।
जिला बड़वानी के कलेक्टर द्वारा 09.10.24 को जारी आदेश के अनुसार, 29.10.24 से 12.11.24 तक दीपावली और पड़वा पर्व के दौरान हिंगोट का क्रय-विक्रय, विस्फोटक संग्रहण और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 223 बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*आरोपियों के नाम:*
1. नसीम पिता अब्बास अली बोहरा (32 वर्ष, पाला बाजार, बड़वानी)
2. समीर पिता सकिल मंसुरी (22 वर्ष, इकबाल चौक, बड़वानी)
3. राजेश पिता जगदिश कुशवाह (41 वर्ष, नवलपुरा, बड़वानी)
4. यशवंत पिता शांतिलाल सुल्ताने (49 वर्ष, पाला बाजार, बड़वानी)
5. अंश पिता राजेश सोनी (18 वर्ष, देवीसिंग मार्ग, बड़वानी)
6. यश उर्फ प्रथम पिता महेश तोरनिया (19 वर्ष, आदिनाथ कालोनी, बड़वानी)
7. आशिफ पिता अकिल खान (18 वर्ष, अयोध्या चौक, बड़वानी)
8. रोहित पिता दिलीप पाटील (18 वर्ष, पूजा स्टेट कालोनी, बड़वानी)
9. सुमित पिता मुकेश वर्मा (18 वर्ष, गुरवा मोहल्ला, बड़वानी)
10. सुदामा पिता कमल वास्केल (19 वर्ष, चंचल चौराहा, बड़वानी) प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट