-बड़वानी पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मिलाप
-लम्बे समय से लापता लोगों को मिलाया अपने परिजनों से
-02 दिन का विशेष अभियान ऑपरेशन मिलाप चला कर 33 लापता लोगों को पुलिस ने ढ़ूढा
बड़वानी।पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रथारियों को निर्देशित किया गया था कि जितने भी थानों पर Missing Person से संबंधित प्रकरण पंजीबद्व है उनको विशेष अभियान ऑपरेशन मिलाप के तहत 02 दिन में सर्वोच्च प्राथमिकता से दिनांक 24.04.23 एवं 25.04.23 विशेष अभियान ऑपरेशन मिलाप चला गया । सम्पूर्ण जिले में जितने भी लापता लोगों के प्रकरण पंजीबद्व थे । उनकी तलाश सघन की गई और परिणाम स्वरूप पूरे जिले मात्र 02 दिन अंदर कुल 33 लोगों पुलिस ने ढूढ कर अपने परिजनों से मिलाकर प्रकरणो का निराकरण किया गया ।