*थाना पलसूद पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी करते आरोपी को पकड़ा, कब्जे से 06 गौवंश जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार*
जिला बड़वानी पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा गौवंश तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 10.08.2024 को पुलिस थाना पलसूद को मुखबिर की सूचना मिली की एक मारूति सुपर केंडी (छोटा हाथी) वाहन बिना नंबर मे भर कर क्रूरता पूर्वक गौवंश को वध हेतु राजपुर तरफ से निवाली होकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर पलसूद पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची जहाँ पर थोड़ी देर रोड पर इंतजार करने के बाद मुखबिर के बताये हुलिये के मुताबिक छोटा हाथी वाहन आते दिखा। पुलिस की गाड़ी को देखकर उक्त छोटा हाथी वाहन चालक वाहन सहित भागने लगा जिसे पीछा करके थाने के सामने निवाली रोड पर पकड़ा लिया गया। उक्त व्यक्ति का नाम पूछते अपना नाम राजेश पिता काकरिया जाति बारेला उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिदडी का निवासी होना बताया। वाहन को चेक करते उसमें ठूस-ठूस कर क्रूरता पूर्वक कुल 06 गौवंश(केड़े) भरे होना पाये गए, जिन्हें मौके से विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शेरसिह बघेल थाना प्रभारी पलसूद, सउनि पुरनसिह मंडलोई, आर.554 पंकज की सराहनीय भुमिका रही।*