गांव से शहर में पढऩे आई गरीब लड़कियां कड़कड़ाती ठंड में नहाने के लिए लकडिय़ां बीनकर चूल्हे पर गरम पानी करती थी, ऐसी छात्राओं के लिए गरम पानी की व्यवस्था बैंक ऑफ बड़ौदा ने हमेशा के लिए कर दी। असलियत में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने हजारों छात्राओं के लिए चेहरे पर मुस्कान लाकर ही बनाया है। कस्तूरबा ग्राम कॉलेज के छात्रावास में बैंक ऑफ बड़ौदा ने डेढ़ लाख रूपए का सोलर वाटर हीटर सिस्टम लगवा दिया। देखिए मनीष यादव की ये खास रिपोर्ट
समाजसेवा, मानवसेवा और समाजसेवा के लिए क्या करना चाहिए, यह बैंक ऑफ बड़ौदा से सीखने की जरूरत है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन हजारों छात्राओं की मदद की, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी। गणतंत्र दिवस पर पहले तो यहां झंडावंदन हुआ और भारत माता के जयकारे लगे। उसके बाद यहां सोलर वाटर हीटर सिस्टम की ओपनिंग की गई। जिससे अब छात्राओं को ठंड में गरम पानी मिलेगा। इससे छात्रावास की बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, जिसे देखकर लगा कि भारत माता भी ऐसा गणतंत्र दिवस मनता देखकर खुश हो गई होंगी। यह कार्यक्रम एबी रोड शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक परमानंद काग, श्रीमती राखी धर्मेंद्र पटेल, सरपंच ग्राम रालामंडल एवं डॉक्टर करूणाकर त्रिवेदी चेयरमैन कस्तूरबा ग्राम मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ बडौदा के श्री संदीप यादव शाखा प्रबंधक, खंडवा रोड शाखा अभिषेक गौतम एबी रोड शाखा, हितेश, खंडवा रोड शाखा, अजय कुमार यादव, एमजी रोड शाखा, आदित्य भांड, एमजी रोड शाखा, पूनम शुक्ला, एमजी रोड शाखा एवं संस्थान के प्रधानाध्यापक डॉ़ राजेश व्यास के विशेष आथित्य में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम के तहत बैंक की एबी रोड शाखा, एमजी रोड, पलासिया, खंडवा रोड एवं गुमास्ता नगर शाखाओं के सामूहिक प्रयासों से क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के परामर्श अनुसार यह कार्य किया गया। एमजी रोड शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक परमानंद काग ने बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता कार्यक्रम के अगले पड़ाव में शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में बैंक की अनिवार्य सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत यह कार्य किया गया। कस्तूरबाग्राम रूलर इंस्टिट्यूट के महाविद्यालय अंतर्गत छात्रावास है। जहाँ ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र की बच्चियां रहती हैं। इनके लिए सौर ऊर्जा से संचालित 800 लीटर क्षमता एवं 1.5 लाख की लागत के सोलर वाटर हीटर सिस्टम की स्थापना की गई है। सुदर्शन सौर कंपनी के पवन असाटी ने यहां सभी चीजे क्वालिटी की लगाई। उक्त कार्यक्रम में बैंक के उपस्थित अधिकारियों द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग के उत्पादों की विस्तृत जानकारी बालिकाओं को प्रदान की गई। इस मौके पर आसन प्रक्रिया से बैंक खाता संस्थान के लेवल पर ही खोलने हेतु खोलने हेतु सुविधा भी प्रदान की गई।