पीटीआरआई भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2026 से विशेष अभियान “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देश में अभियान के अंतर्गत यातायात थाना बड़वानी द्वारा जिला बड़वानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके क्रम में जीडीसी कॉलेज बड़वानी में छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, साथ ही यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, सुरक्षित वाहन संचालन तथा दुर्घटना की स्थिति में नागरिकों की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने पर मिलने वाले लाभों की जानकारी देकर छात्राओं को योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ छात्राओं ने सहभागिता की। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा पीओएस मशीन के माध्यम से चालानी कार्रवाई एवं ब्रिथ एनालाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने पर की जाने वाली कार्रवाई की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।

*इस कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी श्री विनोद सिंह बघेल, आरटीओ प्रभारी श्री राकेश भूरिया, जीडीसी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. प्रियंका गेहलोद एवं महाविद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।*प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

