*▪️गोवंश तस्करों पर बड़वानी पुलिस का कड़ा प्रहार*
*▪️बड़वानी पुलिस के द्वारा गोवंश तस्करी के विरुद्ध एक ओर प्रभावी कार्यवाही*
*▪️जिला बड़वानी पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में गोवंश तस्करों के विरुद्ध कड़ी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है*
*▪️गोवंश परिवहन करते पिकअप जप्त, 12 गोवंश कराये मुक्त, 03आरोपी गिरफ्तार*
*▪️बडवानी पुलिस ने क्रुरता पुर्वक ठुस-ठुस कर पीकअप वाहन में भरकर गौवंश का परिवहन करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार कर पीकअप वाहन व 12 नग गोवंश किये जप्त*
अपराध क्रमांक – 392/2024 धाराः- 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि., 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधि.,
279 भादवि, 184 मोटर व्हीकल एक्ट
*नाम आरोपी*- 1. पियुष पिता रास्या सेनानी जाति बारेला उम्र 24 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम सिदडी
थाना पलसूद जिला बडवानी,
2 सुनिल पिता मोतिया सेनानी जाति बारेला उम्र 25 साल निवाली पटेल फल्या ग्राम
सिदडी थाना पलसूद जिला बडवानी,
3 करण पिताडोंगरिया डावर जाति बारेला उम्र 20 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम सिदडी, थाना पलसूद जिला बडवानी
*जप्त मश्रुका*-12 नग गोवंश किमती 1,20,000/- रुपये, 01 पीकअप वाहन किमकी करीबन 4,00,000/- रुपये कुल मश्रुका 5,20,000/- रुपये ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः* – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिले में अवैध रुप से गौवंश का परिवहन करने वालों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बडवानी, के दिशा -निर्देश मेंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. बड़वानी, श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा गोवंश तस्करों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 25.06.2024 को बडवानी पुलिस के व्दारा अवैध गौवंश परिवहन की संभावना को देखते हुए पुलिस बल कसरावद नर्मदा पुल पर चैकिंग हेतु नियुक्त किया गया था उक्त पुलिस टीम मुखबिर के व्दारा सूचना मिली की गणपुर चौकडी (धार) की तरफ से एक पीकअप वाहन बडवानी तरफ आ रही है जिसमें अवैध गौवंश बैल (केडे) भरे है जो छिपते हुए महाराष्ट्र वध हेतु लेकर जा रहा है । सूचना पर बडवानी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नर्मदा पुल बैरिकेट लगाकर नाकाबंदी की तभी गणपुर तरफ से एक पीकअप जिसका चालक तेजगति से चलाकर आता दिखा जिसे हाथ से रोकने का इसारा किया तो वाहन को धिरे किया वाहन में पिछे कैडे जिनके पैर व मुह बंधे दिखाई दिये तभी चालक ने वाहन तेजगति से भगाकर ले गया, पीकअप वाहन का पिछा पुलिस टीम के व्दारा किया व ग्राम बिलवानी थाना राजपुर के पास जाकर पकडा, वाहन में 12 नग कैडे (बैल) निर्दयता पुर्वक ठुस-ठुस कर पैर व मुह बांधकर भरे हुए पाये गये तथा वाहन क्रमांक एमपी 43 जी 3294 के चालक व मालिक (1) पियुष पिता रास्या सेनानी जाति बारेला उम्र 24 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम सिदडी थाना पलसुद व उसके साथी (2) सुनिल पिता मोतिया सेनानी जाति बारेला उम्र 25 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम सिदडी थाना पलसुद (3) करण पिता डोंगरिया डावर जाति बारेला उम्र 20 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम सिदडी थाना पलसुद के परिवहन करते पाये गये । पीकअप वाहन व गौवंश को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा अपराध क्रमांक 392/2024 धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि, 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधि. 279 भादवि, 184 मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
गौवंश का अवैध परिवहन करने वालों के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
*विशेष भूमिका-*
थाना प्रभारी बड़वानी कोतवाली, निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नौज, सउनि अजीत शेख, आर 652 अजय, आर 279 चेतन, आर 492 तारिक, आर 254 दिपक, आर 295 पवन, सै. 58 सेवकराम,सै. 88 अजय, सै. 65 रवि का योगदान सराहनीय रहा है ।