विश्व मांगल्य सभा का वर्धापन दिवस कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट मनोहर मालवीय
रतलाम, रविवार को लायंस क्लब रतलाम में विश्व मांगल्य सभा के तत्वावधान में वर्धापन दिवस कार्यक्रम का आयोजन विश्व मांगल्य सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सूरज डामोर व पदमश्री डॉ. लीला जोशी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन में उपस्थित विशेष अतिथियों श्रीमती सरिता पाटिल, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदार, श्रीमती भाग्यश्री खड़खड़िया, श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती नीता जैन व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा द्वारा द्वीप प्रज्जवलन व शिव परिवार पूजन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
आयोजन में सर्वप्रथम शक्तिगान, बालिका गुनगुन शर्मा द्वारा गणेश वंदना, क्षत्रिय समाज की श्रीमती नीता झाला, कुमारी शिवांगी ठाकुर, कुमारी स्नेहा झाला द्वारा तलवारबाजी प्रदर्शन, हल्दी कुमकुम आयोजन कर सुहाग सामग्री भेंट वितरण, नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाकर जिले की विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली महिला प्रतिभाओं का सम्मान शॉल, श्रीफल व मोमेंटो भेंट कर किया गया जिसमें पद्मश्री डॉ लीला जोशी, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, महिला जागरूकता हेतु श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती संगीता शर्मा व मधु वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में, श्रीमती राखी व्यास चिकित्सा क्षेत्र, श्रीमती प्रीति निनामा सामाजिक क्षेत्र, श्रीमती सपना अग्रवाल उद्यमिता, श्रीमती शालू डोडिया सांस्कृतिक क्षेत्र, श्रीमती इंदु पाठक योग गुरु, श्रीमती भावना बारीवाल विशेष साहस व श्रीमती भाग्यश्री खड़खड़िया को उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विश्व मागंलय सभा मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सूरज डामोर द्वारा सभा के गठन और उद्देश्य पर प्रकाश डालने के साथ.साथ माता की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उनका कहना था कि माता को अपने बच्चों को सुसंस्कार देने के लिए पहले स्वयं के व्यवहार में उन बातों का समावेश करना चाहिए क्योंकि बच्चे देख कर ही सीखते हैं, हम जिस प्रकार का व्यवहार करेंगे हमारे बच्चे भी वही व्यवहार और आचरण अपने जीवन में दोहराएंगे।आयोजन में विभिन्न महिला संगठनों द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सोनी व यशोदा राजावत द्वारा किया गया।