*थाना अंजड पुलिस द्वारा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया* ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद व्दारा नाबालिग बालक बालिकाओ पर घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतू कार्यक्रम आयोजित करने के दिये गये निर्देशों के पालन में व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, उपुअ महेश सुनैया अजाक बडवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजड निरिक्षक सोनल सिसोदिया द्वारा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नाबालिग बालक बालिकाओं पर घटित अपराधों के संबध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थाना थाना प्रभारी अंजड़ द्वारा बालिकाओ को सायबर अपराधों के सम्बंध में एवं समाज मे घटित होने वाले बाल अपराधो एवं बढते अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सावधानी पूर्वक उपयोग करने और परिवार से हर बात साझा करने की समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा प्रश्न पूछे गए जिनके विस्तार में उत्तर दिए जाकर उनकी जिज्ञासा दूर की गई।
पुलिस थाना स्टाफ के अतिरिक्त, प्रचार्या,स्कूल स्टाफ एवं कक्षा 6 वी से 12 वी की बालिकाये उपस्थित रही।