बड़वानी 25 नवंबर 2025/जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने और जन-स्वास्थ्य संकेतकों में त्वरित सुधार लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने सेंधवा में आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्याे एवं नीति आयोग के सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए।
1.कलेकटर ने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीयन शत-प्रतिशत हो। ताकि कोई भी गर्भवती महिला प्रसव पूर्व देखभाल से वंचित ना रहे, और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित किया जा सके। इसलिए गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन,पंजीकरण एवं प्रबंधन आवश्यक है।
2.एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि समय पर पहचान और उपचार से इन रोगों के कारण होने वाली जटिलताओं को कम किया जा सके।
3.क्षय रोग के उन्मूलन के लक्ष्य को तेज़ी से हासिल करने के लिए, टीबी स्क्रीनिंग के वर्तमान लक्ष्य को तत्काल अपडेट करने और उसमें महत्वपूर्ण वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सक्रिय केस फाइंडिंग पर जोर दिया ताकि कोई भी टीबी मरीज़ पहचान से छूटे नहीं।
4.नवजात शिशुओं में कम वज़न की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, कलेक्टर ने इस समस्या को शून्य पर लाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गर्भवती माताओं के पोषण और आयरन व कैल्शियम की खुराक की नियमितता पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
5.आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर में प्रति शनिवार बैठक कर डेटा मिलान एवं समीक्षा की जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच को सुनिश्चित करने हेतु यह प्रयास सतत जारी रहने चाहिए।इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक कार्य की विस्तृत समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी।संतोषजनक प्रगति न होने पर संबंधित कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान एसडीएम सेंधवा श्री आशीष संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा, सीएमएचओ डॉ॰सुरेखा जमरे सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रधान संपादक नाज़ मोहम्मद पायलेट

