[ad_1]
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ मजेदार और प्रेरणादायक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कई बार वो अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए लोगों के जीवन से जुड़ी कई बड़ी सीख भी देते हैं. इसके अलावा आनंद महिंद्रा जुगाड़ (Jugaad) के वीडियो और बिजनेस से जुड़े वीडियो भी शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जो आपको खुश कर देगा. ये वीडियो एक हाथी के जन्मदिन (Elephant Birthday Video) का है. जिसमें हाथी का बर्थडे सेलिब्रेट (Elephant Birthday Celebration) करते हुए लोग उसे हैप्पी बर्थडे (Happy Birthday) बोल रहे हैं, तो खुश होकर हाथी ने भी लोगों को मजेदार अंदाज़ में शुक्रिया कह दिया. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी जरूर देखें ये मजेदार वीडियो.
यह भी पढ़ें
वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा- मुझे बताया गया है कि यह क्लिप तिरुवनाइकवल मंदिर (तमिलनाडु) अखिला हाथी के जन्मदिन समारोह की है. मुझे उसकी ठेठ देसी, बग़ल से सिर हिलाना बहुत पसंद है और उसकी खुशी शानदार है… अगर क्या आपको कभी खुश होने की ज़रूरत है…तो यह देखने के लिए एक अच्छी क्लिप है.
देखें Video:
I’m told this clip is from the Thiruvaanaikaval temple (Tamil Nadu) Akhila the elephant’s birthday celebration. I love her typical desi, sideways shake of the head. And her happiness is infectious… A good clip to watch if you ever need cheering up… pic.twitter.com/0UWVzXLhWr
— anand mahindra (@anandmahindra) June 10, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी खूब सजा हुआ है और उसके सामने बड़ी सी थाली में ढेर सारे फल रखे हैं. वो फल खा रहा है. हाथी के आसपास बहुत से लोग भी इकट्ठा हैं, क्योंकि वो सभी हाथी का जन्मदिन मनाने आए हैं. जैसे ही सभी लोग एकसाथ ज़ोर से हाथी को हैप्पी बर्थडे टू यू बोलते हैं, खुश होकर हाथी में बड़ी ज़ोर से अपना सिर हिलाने लगता है और लोगों को इस अंदाज़ में वो शुक्रिया कहता है. ये वीडियो देखने में काफी क्यूट है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
NDTV को फिर मिला सम्मान,समूह को मिले 8 पुरस्कार
[ad_2]
Source link