बड़वानी 12 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़वानी जिले में नागरिको को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से कुल 1316 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के कुल 318 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह योजना जिले के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करती है। जिससे पात्र हितग्राहियों को सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर इलाज का खर्च वहन करने की चिंता से मुक्ति मिलेगी। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट


