गृह विभाग, म.प्र.शासन भोपाल व कलेक्टर बड़वानी के आदेश के पालन में धार्मिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के निर्धारित मापदंड और शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के सम्बंध में मीटिंग का आयोजन किया गया।*
गृह विभाग, म.प्र.शासन भोपाल तथा कलेक्टर बड़वानी द्वारा धार्मिक स्थल पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दिन व रात्रि में उपयोग को लेकर जारी आदेश के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद एवं जिला दंडाधिकारी बड़वानी डॉ0 राहुल फटिंग के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में शहर थाना परिसर में धार्मिक स्थल को देखरेख करने वाले एवं धार्मिक स्थल के धर्मगुरु तथा शहर के गणमान्य नागरिको की मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में धार्मिक स्थल पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालन के सम्बंध में एसडीएम, सेंधवा, एसडीओपी सेंधवा, शहर थाना प्रभारी द्वारा उक्त आदेश के संबध में धार्मिक स्थल के धर्मगुरु व देखरेख करने वाले नागरिकों को बताया गया कि साइलेंट क्षेत्र में दिन में 50 डेसिबल रात्रि में 40 डेसिबल, रहवासी क्षेत्र में दिन में 55 डेसिबल तथा रात्रि में 45 डेसिबल, वाण्यजिक क्षेत्र में दिन में 65 डेसिबल तथा रात्रि में 55 डेसिबल, औद्योगिक क्षेत्र में दिन 75 डेसिबल तथा रात्रि में 70 डेसिबल आवाज़ रखने के संबध में बताया जाकर उक्त आदेश के पालन करने के संबंध में कहा गया और मध्य प्रदेश शासन और माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालनार्थ निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए ,ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाए ।
*मिटिंग में शामिलः*-
एसडीएम सेंधवा, श्री अभिषेक सराफ,एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, सेंधवा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ बाथम, सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी श्री गिरवरसिंह जलोदिया, वरला थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह कुशवाह, सेंधवा तहसीलदार श्री मनीष पांडे, नगर पालिका सीएमओ श्री मधु चौधरी, तथा शहर के गणमान्य नागरिक श्री कमलाकर सोनी, श्री राम अहिरे, श्री सीताराम शर्मा, श्री सलीम शेख, श्री सईद भुट्टो, श्री कलीम शेख आदि गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रहें।