[ad_1]
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं इसी तरह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट फैंस का रोमांच चरम पर है. इस बीच हर रोज कई रिकॉर्ड बन रहे हैं, जो क्रिकेट फैंस का जोश और तेजी से बढ़ा रहे है. वहीं ऐसे में मैच के दौरान कई बार अजीबोगरीब घटनाएं भी घट जाती है, जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट के दौरान, जिसे देख हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
The youth of today pic.twitter.com/p4BVxDPzMD
— Heather Knight’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 9, 2022
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट का बताया जा रहा है. वीडियो में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान एक लड़का स्कूटर लेकर पिच तक पहुंच गया, जिसे देख एक मिनट के लिए वहां मौजूद खिलाड़ी से लेकर अंपायर तक सभी दंग रह गए. वहीं स्कूटर पर सवार लड़का बिंदास होकर पिच पर से घूमघाम कर निकल जाता है, इस दौरान मैच थोड़े समय के लिए रुक जाता है. हालांकि, कॉमेंटेटर्स चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं. लड़के के जाते ही मैच एक बार फिर से शुरू हो जाता है.
Guinness World Record: दुनिया का सबसे बड़ा पेन, जिसे उठाने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने !
#Delhi:Man drove car onto pitch during 3rd day’s play of Delhi-UP Ranji Trophy round 4 match at Airforce grnd, Palam(Pic courtesy-The Hindu) pic.twitter.com/ExyS287wwK
— ANI (@ANI) November 3, 2017
वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘इंग्लैंड बार्मी आर्मी’ ने पोस्ट किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘आज के युवा.’ इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब क्रिकेट मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ, इससे भारत में 2017 में रणजी ट्रॉफी के दौरान एक शख्स कार लेकर मैदान में आ गया था, इतना ही वो पिच के करीब तक पहुंच गया था, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था.
आलिया भट्ट जब रात को भूल गईं सनग्लासेस उतारना
[ad_2]
Source link