बड़वानी 02 दिसम्बर 2025/ प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत आज कलेक्टर कार्यालय में नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने 45 आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक और संवेदनशीलता के साथ सुना एवं जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें तय समय सीमा में निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि लंबित रहे प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी ताकि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहे।
आने-जाने हेतु रास्ता दिलवाया जाये

जनसुनवाई में ग्राम कासेल निवासी श्री अखिलेश पिता भगवान काग ने आवेदन देकर बताया कि हमारे ग्राम से होते हुये भागसुर जो आम रास्ता जा रहा है उस रास्ते को प्रतिप्रार्थी द्वारा भूमि को कृषि भूमि बनाया जाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, रास्ते की जमीन पर भी अतिक्रमण करते हुये रास्ता बंद किया गया है। इस रास्ते पर शासन द्वारा वर्ष 2008-09 में पुलिया का निर्माण भी करवाया गया था, उस रास्ते को ही बंद कर दिया गया है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने जनसुनवाई में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को आवेदन भेजकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये है।
स्टोन क्रेसर मशीन को बंद करवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम मंसूर के निवासियो ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम मंसूर पटेल फल्या में पिछले 2015 से अभी तक बालाजी स्टोन क्रेसर ( गिटटी खदान ) मशीन संचालित है। जिसकी अवधि 21 मई 2025 को समाप्त भी हो चुकी हैं, किन्तु क्रेेसर संचालक उक्त क्रेसर मशीन का अभी तक उपयोग कर रहा है। जिससे ग्रामवासियो को उनके द्वारा ब्लास्टिंग से घरो में दरारे पड़ रही है, वहीं पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है साथ उनके मवेशियो को चराने एवं खदान में जानवरो के कुदने का भी डर बना रहा है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने खनिज अधिकारी को आवेदन भेजकर तत्काल जांच कर आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये है।
स्वरोजगार हेतु ऋण दिलवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम पिछोड़ी निवासी श्री बलराम पिता तेरसिंग सोलंकी ने आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र भी प्राप्त लिया है। उन्होने स्वयं का लोहारी का कार्य करने हेतु स्वरोजगार के लिये अक्टूबर 2025 में आवेदन पत्र भी दिया गया है। किन्तु अभी तक उनको किसी प्रकार का ऋण उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने जिला उद्योग केन्द्र बड़वानी के महाप्रबंधक को आवेदन भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये है।
उचित मूल्य दुकान से पूरा राशन दिलवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम चिपाखेड़ी निवासी श्रीमती भीमीबाई पति भायला ने आवेदन देकर बताया कि उनके परिवार में 19 सदस्यो की संख्या है। मुझे शासकीय उचित मूल्य चिपाखेड़ी से शासन के नियमानुसार 15 किलो गेहूॅ एवं 5 किलो चावल का प्रदाय किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार मुझे 25 किलो गेहूॅ तथा 10 किलो चावल मिलना चाहिये । इस संबंध में दुकान संचालक से बात करने पर सही तरीके से जवाब नहीं दिया जाता है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने खाद्य अधिकारी को आवेदन भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये है।
वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम अंजराड़ा निवासी श्री काल्या पिता सुरभान ने आवेदन देकर बताया कि उनको शासन द्वारा पिछले चार वर्षाे से प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन नियमित रूप से प्राप्त हो रही थी, किन्तु किसी कारणवश पिछले 4 माह से वृद्धावस्था पेंशन मिलना बंद हो गई है। इस संबंध में उन्होने ग्राम पंचायत अंजराड़ा के सरपंच एवं सचिव से मौखिक रूप से बात की थी, किन्तु मेरी समस्या का हल नहीं हुआ है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने पाटी जनपद सीईओ को आवेदन का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री के.के. मालवीय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे और आवेदकों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट
