इंदौर!मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट एवम सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने एक विशाल मंच लगा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा आयोजित ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का 11सो गुब्बारे सीएम के हाथो छुड़वाकर जोरदार स्वागत कर देवप्रयाग उत्तराखंड से विशेष रूप से लाए गए गंगाजल और रुद्राक्ष मुख्यमंत्री एवम साधुसंतो को भेंट किए । आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर देशभर में जारी हर घर तिरंगा अभियान के तहत इंदौर के प्रिंस यशवंत रोड पर सर्वधर्म संघ अध्यक्ष मंजूर बेग और साथियों द्वारा पूरे उत्साह से कार्यक्रम आयोजित किया गया । देशभक्ति के जोशीले गीतो के साथ हर कार्यकर्ता और नागरिक देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया । इस गौरवशाली राष्ट्रीयपर्व के कार्यक्रम में सर्वधर्म संघ उपाध्यक्ष रियाज खान, प्रितेश जैन, एडवोकेट रमाकांत शर्मा, गोलू शैख, दीपक शर्मा, समीर बेग,फैजान बेग, प्रतीक सोनी, जफर खान, ओमप्रकाश पंवार, यूनुस हाजी,मुकेश बजाज, सोहेल पठान,दिलशाद खान, माजिद आलम, फईम खान, मोनू ,वकार विक्की अंसारी सहित राजबाड़ा के व्यापारीगण मौजूद रहे ।